नेपाली बैंक : ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शेयर और क्रेडिट क्षेत्रों में उधार न देने का फैसला
2017-02-11 15:44:24 cri
नेपाल के वाणिज्यिक बैंकों ने गुरूवार को ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट और शेयरों की जमानत के खिलाफ ऋण (मार्जिन) के लिए उधार देने को हतोत्साहित करने का फैसला किया है। देश की बैंकिंग प्रणाली तीव्र नकदी की कमी से जूझ रही है।
सिविल बैंक के सीईओ किशोर महार्जन ने कहा कि, नेपाल के वाणिज्यिक बैंकों के एक समूह की बैठक, नेपाल बैंकर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने फैसला किया है कि जब तक स्थिति नहीं सुधरती है तब तक इन क्षेत्रों में उधार देना बंद किया जाएगा।
देश का केंदीय बैंक, नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) ने बुधवार को निर्देश जारी किए कि एनआरबी द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार कृषि, विनिर्माण और जल विद्युत क्षेत्रों जैसे उत्पादक क्षेत्रों में ऋण प्रदान करने में नाकाम रहने के लिए दंड का प्रावधान किया गया है। केंद्रीय बैंक ने ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शेयर और क्रेडिट क्षेत्रों में उधार देने को अनुत्पादक उधार माना है।
(अखिल पाराशर)