Web  hindi.cri.cn
    बिम्सटेक सदस्य एफटीए पर जल्द हस्ताक्षर करने के लिए सहमत
    2017-02-08 17:31:05 cri
    बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्सटेक) के सदस्य देश मंगलवार को मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर जल्द हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुए।

    इस संगठन के सीनियर अधिकारियों की मंगलवार को काठमांडू में बैठक हुई, जिसमें बिम्सटेक क्षेत्र में आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने और बढ़ाने की दिशा में फैसला लिया गया।

    नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी ने कहा कि बिम्सटेक सदस्य मुक्त व्यापार समझौता पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करने के लिए आगे बातचीत रखेंगे।

    उन्होंने मीडिया को बताया कि इस बैठक में कनेक्टिविटी, व्यापार, पर्यटन, निवेश, आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

    बता दें कि बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इसमें बांग्लादेश, भारत, बर्मा, श्रीलंका, थाईलैण्ड, भूटान और नेपाल सदस्य है।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040