भारत में चीनी बुढ़े सैनिक के स्वदेश लौटने का प्रयास करेगा चीन
2017-02-06 18:22:45 cri
हाल में भारत में चीनी बुढ़े सैनिक वांग छी के बारे में मीडिया रिपोर्ट अधिक आ रही हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 6 फरवरी को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में वांग छी के स्वदेश लौटने के बारे में कहा कि इधर के सालों में भारत स्थित चीनी दूतावास बुढ़े वांग छी के साथ संपर्क कायम रखे हुए है और उसके स्वदेश लौटने के लिए अथक प्रयास कर रहा है।
लू खांग ने कहा कि हमने मीडिया की हालिया रिपोर्ट पर ध्यान दिया है और चीन सरकार, भारत स्थित चीनी दूतावस द्वारा इस मुद्दे को लेकर किए गए प्रयास का भी परिचय दिया। भारत स्थित चीनी राजदूत लुओ चाओहुई ने हाल ही में वांग छी के साथ फोन पर बातचीत की। विश्वास है कि चीन और भारत की समान कोशिशों के जरिए वांग छी की इच्छा का समादर करते हुए इस मामले का संतोषजनक समाधान किया जा सकेगा।
(श्याओ थांग)