पेइचिंग के पार्क प्रबंध केंद्र से मिली खबर के अनुसार 31 जनवरी को चीनी वसंत त्यौहार का यानी चीनी पारंपरिक पंचांग के नव वर्ष का चौथा दिन था। पेइचिंग शहर के अंतर्गत 11 पार्कों और चीनी उद्यान संग्रहालय में 4 लाख 60 हज़ार पर्यटक पहुंचे, जो वसंत त्यौहार की छुट्टियों के इतिहास में एक दिन में संख्या का एक रिकॉर्ड है, जो पिछले साल के वसंत त्यौहार के चौथे दिन की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। चीन में वसंत त्यौहार की छुट्टियों में अब तक पेइचिंग के पार्कों में 13 लाख 70 हज़ार पर्यटक जा चुके हैं।
बताया जाता है कि वसंत त्यौहार के दौरान पेइचिंग के विभिन्न बड़े पार्कों में "शुभकामना यात्रा", "सांस्कृतिक नवाचार से नव वर्ष का स्वागत", "सांस्कृतिक प्रदर्शनी", "फूलों की प्रदर्शनी" और विभिन्न प्रकार के मेलों का आयोजन जैसी गतिविधियों के जरिए बड़ी संख्या में पर्यटक और नागरिक आकर्षित हुए।
(श्याओ थांग)