जनवरी में चीन का विनिर्माण उद्योग पीएमआई 51.3 प्रतिशत रहा
2017-02-01 15:27:08 cri
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक साल 2017 के पहले महीने(जनवरी) में चीन में विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक यानी पीएमआई 51.3 प्रतिशत रही, जो गत वर्ष दिसम्बर की तुलना में 0.1 प्रतिशत कम रही।
पीएमआई के 13 भाग में कच्ची सामग्री का भंडारण सूचकांक गत दिसम्बर के बराबर रहा, उत्पादन सूचकांक, नए ऑर्डर सूचकांक, कच्ची सामग्री की खरीददारी दाम का सूचकांक और कीमतों का सूचकांक जैसे सूचकांकों में गिरावट आई, जबकि अन्य 7 सूचकांकों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।
वहीं जनवरी में चीन में गैर विनिर्माण वाणिज्यिक गतिविधि सूचकांक में गत दिसम्बर से 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 54.6 प्रतिशत रहा। विश्लेषण के मुताबिक साल 2017 की शुरुआत में चीन के गैर विनिर्माण उद्योग का स्थिर, स्वस्थ और तेज़ रुझान बरकरार रहेगा।
(श्याओ थांग)