Web  hindi.cri.cn
    लंदन में मनाई गईं चीनी वसंत त्यौहार की खुशियां
    2017-01-31 15:05:22 cri

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में चीनी मूल वाले लोगों के हुआबू वाणिज्य संघ ने 29 जनवरी को शहर के केंद्र में स्थित ट्रैफ़लगर स्क्वायर में चीनी वसंत त्यौहार की खुशियां मनाईं, करीब एक लाख ब्रिटिश नागरिकों, चीनियों, चीनी मूल वाले व्यक्तियों और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित किया गया।

    इस वर्ष के वसंत त्यौहार का जश्न समारोह पारंपरिक चीनी ड्रैगन और शेर नृत्य से शुरू हुआ। करीब 30 ड्रैगन और शेर नृत्य मंडलियों ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनकारियों में चीनियों, चीनी मूल वाले व्यक्तियों के अलावा, कई विदेशी लोग भी शामिल हुए। उन्होंने चीन के पारंपरिक वस्त्र पहने और ट्रैफ़लगर स्क्वायर से चाइना टाउन तक जुलूस निकाला। रास्ते में कई दर्शकों ने चीनी और ब्रिटिश राष्ट्रीय झंडे फहराते हुए उनका स्वागत किया।

    ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने वसंत त्यौहार के जश्न समारोह में भाषण देते हुए कहा कि वसंत त्यौहार न केवल चीनियों का उत्सव है, बल्कि सभी लोगों का त्यौहार भी है। क्योंकि वसंत के प्रति लोगों की प्रतीक्षा, सुनहरे और सुखमय जीवन के प्रति लोगों की अभिलाषा समान है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040