|
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने 26 जनवरी को पेइचिंग में पारंपरिक नया साल समारोह आयोजित किया । पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने समारोह में देश में विभिन्न जातीयों की जनता, हांगकांग, मकाओ, थाइवान तथा विदेशों में रह रहे सभी चीनी देशबंधुओं को नये साल की मुबारकबाद दी।
प्रधानमंत्री ली खछ्यांग तथा पार्टी के पोलिट ब्यूरो के दूसरे स्थायी सदस्यों समेत दो हजार से अधिक प्रतिनिधि समारोह में उपस्थित हुए । पेइचिंग के जन बृहत् भवन में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नये साल की खुशियां मनायी ।
शी चिनफिंग ने समारोह में भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2016 में चीनी जनता ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में 13वीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्यों को साकार करने में निरंतर प्रगतियां हासिल की हैं । चीन की आर्थिक वृद्धि दर विश्व में सबसे ऊंची पंक्ति में शामिल है और गरीबी उन्मुलन के कार्यों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं । चीन का विकास विश्व शांति व विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है ।
शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि चीन का विकास चीनी जनता द्वारा किया जा रहा है । हम देश के विकास व प्रगति में योगदान दे रहे सभी महावीरों को सर्वोच्च श्रद्धांजलि देते हैं ।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2017 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और तब देश के समाजवादी कार्यों की नयी रूपरेखा तैयार की जाएगी । पार्टी के सभी सदस्यों को केंद्रीय कमेटी की रणनीतिक योजना के मुताबिक पार्टी के 19वें पूर्णांधिवेशन का स्वागत करने के लिए योगदान पेश करना चाहिये ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी, राज्य परिषद, सर्वोच्च न्यायालय, सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटर, जन राजनीतिक सलाहकार की राष्ट्रीय कमेटी तथा केंद्रीय सैन्य आयोग के नेता तथा रिटायर्ड बुजुर्ग नेता आदि भी समारोह में उपस्थित हुए ।
( हूमिन )
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |