चीन की राजधानी पेइचिंग में भारत के 68वें गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह मनाया गया। इस अवसर पर पेइचिंग में मौजूद चीन सहित कई देशों के राजनयिकों ने इस भव्य समारोह में हिस्सा लिया। चीन में भारत के राजदूत श्री विजय गोखले जी ने अपने दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी विदेशी अतिथियों की अगवानी की। इस अवसर पर श्री राजदूत ने एक भाषण भी दिया और कहा कि भारत हमेशा विश्व के सारे देशों के साथ सहयोग कर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। वैश्विक स्तर पर आपसी सहयोग पर ज़ोर देते हुए राजदूत श्री विजय गोखले ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हमेशा आपसी सहयोग और भाईचारे का संदेश देता रहा है। उन्होंने भारत के 68वें गणतंत्र दिवस पर आने के लिये सारे अतिथियों का धन्यवाद किया।
फोर सीज़न नाम के पांच सितारा होटेल में भव्य पैमाने पर आयोजित किये गए 68वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कई देशों के गण्यमान्य अतिथियों, राजनयिकों और विभिन्न देशों के दूतावास में काम करने वाले वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने इस समारोह में पहुंचकर चार चांद लगा दिये।
पंकज