आईएमएफ ने नेपाल की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को उन्नत किया
2017-01-25 10:47:57 cri
नेपाली अख़बार "द काठमांडू पोस्ट" की 24 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने हाल में नेपाल के वित्तीय वर्ष (2016-2017) में आर्थिक वृद्धि 4 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत तक उन्नत करने का पूर्वानुमान लगाया है। इससे जाहिर होता है कि नेपाल पिछले दो वर्षों में जारी कमज़ोर वृद्धि की मंदी से बाहर निकल आया है।
आईएमएफ इसलिए नेपाल की आर्थिक वृद्धि को उन्नत करने की वजह मानता है क्योंकि नेपाल की कृषि उत्पादन मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और सरकार की वित्तीय व्यय में स्पष्टतः सुधार आया है। लेकिन आईएमएफ़ का अनुमान नेपाली सरकार के 6.5 प्रतिशत वाले अनुमान से फिर भी कम है। लेकिन यह संख्या विश्व बैंक के 5 प्रतिशत वाले अनुमान से अधिक है।
(श्याओ थांग)