ट्रम्प :अमेरिका को टीपीपी से औपचारिक तौर पर हटाने का एलान
2017-01-24 09:33:23 cri
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 जनवरी को कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर टीपीपी संधि से अमेरिका को औपचारिक तौर पर हटाने का एलान किया।
आदेश पर हस्ताक्षर करने के समय ट्रम्प ने कहा कि टीपीपी से हटाना अमेरिकी मज़दूरों के लिए अच्छी बात है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से जाहिर है कि अमेरिका की व्यापारिक नीति नए दौर में प्रवेश कर चुकी है। भविष्य में ट्रम्प सरकार अमेरिकी साथियों और दूसरे देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक मौकों की तलाश करेगी।
बता दें कि गत वर्ष फ़रवरी में टीपीपी वार्ता में भाग लेने वाले 12 देशों ने औपचारिक तौर पर संधि पर हस्ताक्षर किए। लेकिन यह संधि विभिन्न देशों की कानून निर्माण संस्थाओं की पुष्टि हो जाने के बाद प्रभावी होगी। अमेरिकी कांग्रेस ने अब तक टीपीपी की पुष्टि के लिए मतदान तैयार नहीं किया।
(श्याओ थांग)