वर्ष 2017 चीन और अफगानिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 62वीं वर्षगांठ है। राजदूत जनन ने चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि बीते एक साल में दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में फलदायी उपलब्धियां हासिल हुईं।"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण से अफ़गानिस्तान और इसी क्षेत्र के विकास में सक्रिय असर पड़ा है।
वर्तमान में अफ़गानिस्तान में साल 2015 से 2024 तक की 10 वर्षीय विकास योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। राजदूत जनन के विचार में चीन और अफ़गानिस्तान के बीच विकास की रणनीतियों का जुड़ना "एक पट्टी एक मार्ग"प्रस्ताव के अच्छी तरह कार्यान्वयन और समान जीत को बखूबी अंजाम देने की कड़ी ही है।
इस वर्ष मई माह में पेइचिंग में"एक पट्टी एक मार्ग"से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच का आयोजन होगा। इसकी चर्चा करते हुए राजदूत जनन ने कहा कि अफ़गानिस्तान इस पर बड़ा महत्व देता है। उन्होंने कहा कि रेशम मार्ग के महत्वपूर्ण तटीय देशों के रूप में चीन और अफ़गानिस्तान एक दूसरे के मित्रवत पड़ोसी ही नहीं, महत्वपूर्ण रणनीतिक सहयोगी साझेदार भी हैं। मौके पर अफ़गान राष्ट्रपति शिखर मंच में भाग लेंगे और चीन के साथ"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण तथा विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर गहन रूप से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। उम्मीद है कि दोनों पक्षों के बीच अधिक आम सहमतियां हासिल होंगी।
(श्याओ थांग)