भारतीय मीडिया के अनुसार भारत की राजधानी व उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नई दिल्ली और हरियाणा आदि में दर्जनों वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किये जाएंगे । नई दिल्ली में 10, हरियाणा में 34, यूपी में 16 और राजस्थान में 11 वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किये जाएंगे ।
रिपोर्ट है कि विशेषज्ञों के अनुसार बिना किसी कड़े कदम के नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार करना असंभव होगा । इन क्षेत्रों में स्थापित वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों से सल्फर डाइऑक्साइड, पीएम 2.5 और पीएम 10 समेत प्रदूषण कणों की निगरानी की जाएगी। सरकार प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक वायु प्रदूषण की समस्या से निपटेगी।
रिपोर्ट है कि नई दिल्ली विश्व में सबसे गंभीर प्रदूषित शहरों में शामिल है । वायु प्रदूषण मुख्य तौर पर मोटर गाड़ियों, कारखानों के उत्सर्जन तथा उपजे भूसे को जलाने से फैलता है । इस वर्ष के सर्दियों के दिनों में राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण के गंभीर होने की खबरें निरंतर सामने आ रही हैं ।
( हूमिन )