भारत स्थित चीनी दूतावास में वसंत त्यौहार पर समारोह आयोजित
2017-01-21 16:44:42 cri
समारोह में चीनी राजदूत ने लोगों को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने पिछले एक साल में चीन के आर्थिक, सामाजिक व राजनयिक कार्यों और चीन-भारत संबंधों में प्राप्त प्रगतियों व उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि चीन का आर्थिक विकास विश्व के समुन्नत पंक्ति में रहा है। चीन-भारत संबंध स्थिरता से आगे विकसित हो रहे हैं। दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय यात्राएं एवं विभिन्न क्षत्रों की आवाजाही व्यस्त रही हैं।
उन्होंने कहा कि दूतावास प्रवासी चीनियों का घर है। दूतावास चीन-भारत संबंधों के विकास को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करेगा और प्रवासी चीनियों व चीनी छात्रों को और अच्छी सेवा प्रदान करेगा।
सत्कार समारोह में चीन के शिनच्यांग कला थियेटर के नाट्य मंडल ने चीन की अल्पसंख्यक जातियों के विविधतापूर्ण कार्यक्रम प्रदर्शित किए।
(श्याओयांग)