भारत स्थित चीनी राजदूत रो च्याओह्वेई ने 19 जनवरी को भारत-चीन व्यापार केंद्र के कार्यकारी उपाध्यक्ष मिश्रा से मुलाकात की और चीन-भारत आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। दूतावास के वाणिज्यिक कांसलर ली पेईच्वन भी इस मौके पर मौजूद थे।
मुलाकात में राजदूत रो च्याओह्वेई ने इस केंद्र और मिश्रा द्वारा दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक आदान प्रदान को आगे बढ़ाने के लिए किये गये प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इधर के सालों में चीन-भारत संबंधों का उल्लेखनीय विकास हुआ है। आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान धीरे धीरे अच्छी स्थिति में प्रवेश हुआ। दोनों देशों के बीच प्रथम आर्थिक व व्यापारिक संवर्द्धन संस्था होने के नाते भारत-चीन व्यापार केंद्र ने चीन-भारत संबंधों को और घनिष्ट करने के लिए अहम भूमिका अदा की है और द्विपक्षीय आदान प्रदान व सहयोग को गहरा करने के लिए सक्रिय योगदान प्रदान किया है। आशा है कि भारत-चीन व्यापार केंद्र आगे प्रयास करके दोनों देशों के उद्योग व वाणिज्य जगतों के बीच आदान प्रदान व सहयोग का पुल व बेल्ट बन सकेगा।
मुलाकात में मिश्रा ने भारत-चीन व्यापार केंद्र के बारे में जानकारी दी और भविष्य में द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही की ठोस योजना का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि व्यापार केंद्र चीन के साथ उभय प्रयास करके भारत-चीन संबंध के स्वस्थ विकास और यथार्थ सहयोग को आर गहरा करने के लिए योगदान प्रदान करने को तैयार है।
(श्याओयांग)