वर्ष 2016 में चीन में लोगों की आय में वृद्धि
2017-01-20 10:49:00 cri
वर्ष 2016 में चीन में प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 23800 चीनी युआन रही, जो वर्ष 2015 से 8.4 प्रतिशत अधिक है। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने 20 जनवरी को ये आंकड़ें जारी किए।
आंकड़ों के मुताबिक वस्तुओं के मूल्य के प्रभाव को छोड़कर शहर में प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 33600 युआन रही, जिसमें 5.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 12300 युआन रही, जो 6.2 प्रतिशत अधिक रही।
(ललिता)