चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 16 जनवरी को स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लियुथार्ड के साथ मुलाकात की।
दोनों नेताओं ने चीन-स्विट्जरलैंड संबंधों की प्रशंसा करते हुए सहमति बनाई कि खुले और सहिष्णुतापूर्ण विचार रखकर विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग मजबूत बनाया जाएगा, ताकि द्विपक्षीय संबंधों के विकास को और बेहतर किया जा सके।
दोनों देश सृजन, संस्कृति, व्यापार, पूंजी, वित्त, बीमा, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं। दोनों देश व्यापारिक संरक्षणवाद के विरोधी और अन्तर्राष्ट्रीय विवादों के शांतिपूर्ण समाधान जैसे मुद्दों पर एक जैसे विचार रखते हैं और वैश्विक शासन व्यवस्था को और निष्पक्ष बनाने को तैयार हैं।
मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने कूटनीति, मुक्त व्यापार, विकास, सहयोग, ऊर्जा, सीमा शुल्क, बौद्धिक संपदा अधिकार, संस्कृति, शिक्षा, खेल और क्षेत्रीय आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में भी भाग लिया।
(ललिता)