Thursday   Aug 21th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन की अध्यक्षता में ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग मजबूत होगा : के.वी. कामथ
2017-01-14 16:31:30 cri
साल 2017 में चीन की अध्यक्षता में पांच ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग मजबूत होगा। ब्रिक्स नए विकास बैंक (एनडीबी) के अध्यक्ष के.वी. कामथ ने शांघाई स्थित एनडीबी मुख्यालय में शिन्हुवा को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।

चीन सितंबर में दक्षिणपूर्वी तटीय शहर श्यामन में ब्रिक्स नेताओं के 9वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

कामथ ने कहा कि वह ब्रिक्स नेताओं को बैंक की प्रगति दिखाने की आशा करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी बात है कि यह शिखर सम्मेलन उस समय हो रहा है जब आप पांचों देशों को खुद को एक आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करते हुए अच्छे से देख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि श्यामन शिखर सम्मेलन से लोगों को पता चलेगा कि ब्रिक्स देश आज किस मुकाम पर खड़ा है। उसका वर्तमान एजेंडा है कि "कैसे हम एक सहकारी तरीके से काम करके फायदा कर सकते हैं।"

कामथ ने कहा कि चीन सरकार नए विकास बैंक (एनडीबी) के प्रति बहुत सत्कारशील है। इतने कम समय में हमें बैंक का सेटअप और संचालित करने में समर्थ किया।

उन्होंने यह भी कहा कि ये सब चीन से समर्थन और मार्गदर्शन प्राप्त किए बिना संभव नहीं होता।

(अखिल पाराशर)

आपके विचार (0 टिप्पणियां)
कोई टिप्पणी नहीं
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040