पश्चिम बंगाल के प्रमुख सचिव से मिले मा चानवू
2017-01-14 16:03:41 cri
भारत के कोलकाता स्थित चीनी कौंसल जनरल मा चानवू ने 13 जनवरी को पश्चिम बंगाल के शहरी विकास और परियोजना विभाग के प्रमुख सचिव देबाशिष सेन से मुलाकात की।
मुलाकात में सेन ने कोलकाता के नए शहरी क्षेत्र में परियोजनाओं के निर्माण, बुनियादी संस्थापन और इसी क्षेत्र में प्रवेश होने वाली संस्थाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि कोलकाता का पूराना शहरी क्षेत्र अधिक जनाकीर्ण होने की वजह से आर्थिक सामाजिक विकास की विभिन्न मांग को पूरा करने में असक्षम रहा। नए शहरी क्षेत्र को भारतीय केंद्र सरकार ने पहली खेप की राष्ट्रीय सौ"स्मार्ट सिटी"की सूचि में शामिल किया। पश्चिम बंगाल की सरकार इसे"हरित शहर"बनाएगी। संबंधित निर्माण के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय समर्थन किया गया है। इसके भविष्य का विकास बहुत उज्ज्वल होगा।
कौंसल जनरल मा चान वू ने कहा कि वे कोलकाता के नए शहरी क्षेत्र में जोरदार विकास पर खुश हैं। आशा है कि चीन और भारत संबंधित क्षेत्रों में अधिक आदान-प्रदान और सहयोग मज़बूत करेंगे।
(श्याओ थांग)