चीन : योगदान दर 33.2 प्रतिशत, फिर भी विश्व अर्थतंत्र का पहला इंजन
2017-01-13 18:22:25 cri
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 13 जनवरी को अनुमान लगाया कि वर्ष 2016 में चीनी आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही, जबकि विश्व बैंक के अनुमान के मुताबिक वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 2.4 प्रतिशत रही। साल 2010 में अमेरिकी डॉलर का मूल्य न बदलने से गणना किया जाए, तो साल 2016 में विश्व आर्थिक वृद्धि में चीनी आर्थिक वृद्धि की योगदान दर 33.2 प्रतिशत रही, जो दुनिया में पहले स्थान पर रही।
आंकड़ों से पता चला है कि साल 2010 में अमेरिकी डॉलर का मूल्य न बदलने से गणना किया जाए, तो 2011 से 2015 तक चीनी वृद्धि की योगदान दर क्रमशः 28.6 प्रतिशत, 31.7 प्रतिशत, 32.5 प्रतिशत, 29.7 प्रतिशत और 30.0 प्रतिशत रही। वहीं इन पाँच सालों में अमेरिका की योगदान दर क्रमशः11.8 प्रतिशत, 20.4 प्रतिशत,15.2 प्रतिशत, 19.6 प्रतिशत और 21.9 प्रतिशत रही।
(श्याओ थांग)