विश्व आर्थिक मंच का 2017 वार्षिक सम्मेलन 17 से 20 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होगा। विश्व के सैकड़ों देशों के 3 हज़ार से ज्यादा अतिथिगण इसमें भाग लेंगे, जिनमें 2 हज़ार से अधिक राजनीतिक और वाणिज्यिक जगत के नेता शामिल होंगे।
बताया जाता है कि मौजूदा वार्षिक सम्मेलन का मुख्य विषय "नेतृत्व शक्ति:स्थिति के अनुसार जिम्मेदारी उठाओ"है । उद्देश्य है कि विभिन्न जगत और व्यवसायों के नेताओं को एक छत के नीचे लाकर विश्व के भावी विकास के लिए लोगों के विश्वास को बढ़ाने के लिए नए सुझाव पेश करना और ठोस कदम उठाना है।
मौजूदा वार्षिक सम्मेलन की नज़र साल 2017 में विश्व के सामने मौजूद सिलसिलेवार गंभीर चुनौतियों पर केंद्रित होगी, जिनमें भूमंडलीकरण से पैदा टक्करों का और अच्छी तरह मुकाबला करने के लिए वैश्विक सहयोग व्यवस्था को कैसे मज़बूत किया जाए, कम वृद्धि और बेरोज़गारी मुद्दे के समाधान के लिए विश्व अर्थतंत्र की जीवन शक्ति को कैसे बहाल किया जाए आदि शामिल हैं।
(श्याओ थांग)