डोनाड्ल ट्रम्प से मिले जैक मा
2017-01-10 15:19:55 cri
मशहूर चीनी अलीबाबा ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष मा युन यानी जैक मा की मुलाकात स्थानीय समय के अनुसार 9 जनवरी को अमेरिकी निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से हुई। उन्होंने वचन देते हुए कहा कि वे चीन और एशिया के बाजार में अमेरिका के लघु उपक्रमों के प्रवेश का समर्थन करेंगे।
जैक मा के अनुसार भावी 5 सालों में वे 10 लाख अमेरिकी लघु उपक्रमों का समर्थन करेंगे, ताकि वे चीनी और एशियाई बाज़ार में प्रवेश पा सकें।
मुलाकात की समाप्ति पर ट्रम्प और जैक मा ने न्यूयार्क स्थित ट्रम्प भवन में संवादादाता सम्मेलन का आयोजन किया और कहा कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता फलदायी है। ट्रम्प ने जैक मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सबसे महान उद्यमियों में से एक हैं।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|