बांग्लादेश : वित्तीय वर्ष के पिछले 6 महीनों में निर्यात रकम 4.44 प्रतिशत अधिक
2017-01-06 09:58:53 cri
बांग्लादेश के निर्यात संवर्धन ब्यूरो द्वारा 5 जनवरी को जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष(जुलाई 2016 से जून 2017) के पिछले 6 महीनों में बांग्लादेश की निर्यात रकम 4.44 प्रतिशत अधिक रही, जो लगभग 17 अरब अमेरिकी डॉलर है।
बांग्लादेश के निर्यात संवर्धन ब्यूरो के अधिकारी के मुताबिक वस्त्रों के निर्यात में वृद्धि बनी रहने की वजह से बांग्लादेश की कुल निर्यात स्थिति बेहतर है। इस वित्तीय वर्ष के पिछले 6 महीनों में बांग्लादेश में कपड़ों की निर्यात रकम 13 अरब 71 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। इस वित्तीय वर्ष बांग्लादेश की निर्यात रकम का लक्ष्य 37 अरब अमेरिकी डॉलर है, जिस में वस्त्रों की निर्यात रकम 30 अरब 38 करोड़ अमेरिकी डॉलर होगी।
यहां बता दें कि बांग्लादेश विश्व में दूसरा बड़ा कपड़ों का निर्यातक है।
(वनिता)