चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर से देश में संतुलित लाभ मिले : नवाज़ शरीफ़
2017-01-06 11:19:47 cri
पाकिस्तान के अख़बार"बिज़नेस रिकॉर्डर"की 5 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने सरकार की उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर छठी चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर संयुक्त समिति की स्थिति का सिंहावलोकन किया और संबंधित कार्य के कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श किया।
शरीफ़ ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण में प्राप्त प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि देसी-विदेशी निवेशकों की इस कॉरिडोर के निर्माण के प्रति रूचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने"लाहोर-मतियारी उच्च वोल्टेज विद्युत पारेषण लाइन परियोजना"और सिंध समेत तीन प्रांतों में प्रांतीय यात्री यातायात को कॉरिडोर के ढांचे में शामिल करने पर बधाई दी। शरीफ़ ने बल देते हुए कहा कि कॉरिडोर के निर्माण से विभिन्न क्षेत्रों को संतुलित लाभ मिलना चाहिए।
(श्याओ थांग)