अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 3 जनवरी को यह घोषणा की कि वे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि का पद संभालने के लिए रॉबर्ट लाइटहीज़र को मनोनीत करेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि व्यापार वार्ता में रॉबर्ट लाइटहीज़र के अनेक अनुभव हैं। वे अमेरिका के लिए और लाभदायक व्यापार समझौते करेंगे और वे मजदूरों के हित सर्वप्रथम स्थान पर रखेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प का विचार है कि वर्तमान अमेरिकी व्यापार नीति विफल है और अमेरिका की आर्थिक समृद्धि को नुकसान पहुंचाता है।
उसी दिन डोनाल्ड ट्रम्प के संक्रमण टीम ने एक वक्तव्य में कहा कि अगले अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के रूप में रॉबर्ट लाइटहीज़र अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय और व्हाइट हाउस राष्ट्रीय व्यापार कमेटी के साथ घनिष्ठ सहयोग करेंगे।
रॉबर्ट लाइटहीज़र ने उसी दिन नामांकन स्वीकार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिशों से मजदूरों के लिए काम करने के और अच्छे वातावरण बनाएंगे और सभी अमेरिकी नागरिकों के हित के अनुकूल वाले व्यापार समझौते संपन्न करेंगे।
(वनिता)