2016 में इंटरनेट पर कृषि उत्पादों की फुटकर बिक्री करीब 50 प्रतिशत बढ़ी
2016-12-19 17:01:03 cri
चीनी कृषि मंत्रालय द्वारा हाल में जारी अनुमान के अनुसार साल 2016 में चीन में कृषि उत्पादों की इंटरनेट पर फुटकर बिक्री 2 खरब 20 अरब युआन तक जा पहुंची, जो कि साल 2015 से 46 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
इधर के सालों में चीन में कृषि उत्पादों के ई-कॉमर्स का तेज़ गति विकास हो रहा है। वर्ष 2015 में इंटनेट पर कृषि उत्पादों की फुटकर बिक्री 1 खरब 50 अरब युआन से अधिक रही, जो कि साल 2013 का दोगुना रहा। कृषि उत्पादों की इंटरनेट पर खुदरा व्यापारियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और सौदों की किस्में भी दिन-प्रति-दिन रंगारंग हो गयी है। कृषि उत्पादन का संसाधन और ग्रामीण हॉटलों में पर्यटन सेवा जैसे तरीके उभरे हैं।
इस वर्ष देश में सूचनाओं के गांव में प्रवेश वाली परियोजना के कार्यान्वयन का दायरा 26 प्रांतों की 116 कांउटियां शामिल हुईं। अब तक 24 हजार गांवों में कृषि से लाभदायक सूचनाओं का संघ स्थापित हुए, जिनसे 11 करोड़ लोगों को मदद मिली। इसकी राशि 2 अरब 90 करोड़ युआन से संबंधित है।
(श्याओ थांग)