चीनी उप वाणिज्य मंत्री वांग शोउवन ने शिखर सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि खाड़ी देशों की सहयोग समिति मध्य पूर्व के खाड़ी क्षेत्र में सबसे सक्रिय आर्थिक संगठन है। चीन इस समिति के महत्वपूर्ण आर्थिक और व्यापारिक साझेदार है। एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में गति तेज़ आने की पृष्ठभूमि में दोनों पक्षों के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग की भारी निहित शक्ति मौजूद है। मुक्त व्यापार संधि को संपन्न करना इसका महत्वपूर्ण विषय है।
जानकारी के मुताबिक खाड़ी देशों की सहयोग समिति की स्थापना 1981 में हुई, जिसके सदस्यों में बर्लिन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। वर्तमान में चीन इस समिति के दूसरे बड़े व्यापारिक साझेदार है, जबकि खाड़ी देशों की सहयोग समिति चीन का नौवां बड़ा व्यापारिक साझेदार ही नहीं, चीन के सबसे बड़ा तेल आयातित क्षेत्र भी है।
(श्याओ थांग)