चीन-खाड़ी देशों के आर्थिक सहयोग के तहत थिंकटैंक का शिखर सम्मेलन आयोजित
2016-12-18 15:08:23 cri
चीन-खाड़ी देशों के आर्थिक सहयोग के तहत थिंकटैंक का शिखर सम्मेलन 17 दिसम्बर को पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य विषय रहा"एक पट्टी एक मार्ग की पृष्ठभूमि में चीन और खाड़ी देशों के बीच आर्थिक सहयोग का नया ढ़ाचा और नया मौका"।
मौजूदा शिखर सम्मेलन"चीन-खाड़ी देशों के आर्थिक सहयोग की रणनीतिक वार्ता और थिंकटैंक की भूमिका", "चीन-खाड़ी देशों के बीच ऊर्जा सहयोग"और"एक पट्टी एक मार्ग की पृष्ठभूमि में चीन और खाड़ी देशों के बीच औद्योगिक व वित्तीय सहयोग"तीन भागों में बंटा हुआ है।
सम्मेलन का उद्देश्य है कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में थिंकटैंक की संवर्धित भूमिका निभाते हुए खाड़ी देश चीन को और अधिक समझेंगे। चीन और खाड़ी देशों के संबंधित सरकारी विभागों, व्यवसायों और संगठनों के लिए एक बड़ा मंच स्थापित किया जाएगा, ताकि दोनों पक्षों के बीच आर्थिक सहयोग और विकास रणनीति के अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान का विकास किया जा सके, चीन और खाड़ी देशों के बीच अर्थव्यवस्था, निवेश, व्यापार, वित्त और तकनीक जैसे क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाया जा सके।
(श्याओ थांग)