संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 14 दिसंबर को प्रस्ताव पारित कर महासचिव बान की मून को अभिवादन किया और आभार प्रकट किया। बान की मून जल्द ही अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
सुरक्षा परिषद ने दुनिया भर में हुए विवादों और मुठभेड़ों के न्यायपूर्ण समाधान में भरसक कोशिश करने के लिए बान की मून की प्रशंसा की। संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका मजबूत करने के लिए बान की मून द्वारा प्रस्तुत बहुत से सुझावों की सुरक्षा परिषद ने भी प्रशंसा की।
बान की मून ने कहा कि अब विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सुरक्षा परिषद का काम फिर भी कठिन है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने के पिछले 10 वर्षों में सुरक्षा परिषद द्वारा स्थापित शांति कार्यवाही और राजनीतिक दलों ने बहुत से काम किए। बान की मून ने सुरक्षा परिषद से लगातार मुठभेड़ रोकने के प्रयास करने की अपील की, ताकि सीरिया और दक्षिण सूडान आदि समस्याओं का समाधान हो सके।
गौरतलब है कि 72 वर्षीय बान की मून ने 1 जनवरी 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यभार संभाला। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को पूरा होगा।
(ललिता)