चीन का केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन होने वाला है। दुनिया के विभिन्न देशों के मीडिया ने इसपर बड़ा ध्यान दिया है।
इसी बीच भारत 2017 में चीन के आर्थिक विकास दर के लक्ष्य पर विशेष ध्यान दे रहा है। इंडियन एक्सप्रेस ने चीन के राज्य सूचना केंद्र के आंकड़ों के हवाले से कहा कि चीन को 2017 में जीडीपी की उम्मीद विकास दर 6.5 प्रतिशत पर रखना चाहिए। लेकिन इससे ज्यादा होने की भी संभावना है। भारतीय मीडिया के मुताबिक सरकारी खर्च में वृद्धि होने, अचल संपत्ति बाजार में पनपने और बैंक ऋण में रिकार्ड वृद्धि होने के तहत चीन की जीडीपी विकास दर तीसरी तिमाही के 6.7 प्रतिशत से बढ़कर सरकारी उम्मीद के 7 प्रतिशत तक पहुँच गयी है।
भारत के इकनॉमिक टाइम्स ने कहा कि चीनी सरकार के मुताबिक 2020 के सकल घरेलू उत्पादन और शहरी व ग्रामीण आय में 2010 की तुलना में दोगुना होने के लक्ष्य को बखूबी अंजाम देने के लिए कम से कम 6.5 प्रतिशत की विकास दर की ज़रूरत है।
(नीलम)