एशिया विकास बैंक ने 13 दिसंबर को वर्ष 2016 एशिया की विकास भविष्यवाणी की ताज़ा रिपोर्ट जारी की, जिसका अनुमान है कि इस वर्ष और अगले वर्ष एशिया के विकासशील आर्थिक समुदाय की आर्थिक वृद्धि स्थिर होगी।
भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान से कम होने की वजह से एशिया विकास बैंक ने एशिया के विकासशील आर्थिक समुदाय की इस वर्ष की वृद्धि दर को 5.7 प्रतिशत से 5.6 प्रतिशत तक कम किया है। अगले वर्ष की वृद्धि भविष्यवाणी फिर 5.7 प्रतिशत रहेगी।
एशिया विकास बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री ज्वांग च्युचोंग ने कहा कि विश्व अर्थतंत्र अस्पष्ट है। ऐसी स्थिति में एशिया के आर्थिक समुदाय की तेज आर्थिक वृद्धि दर फिर भी बनी रही है।
रिपोर्ट का विचार है कि इस वर्ष भारत में पूंजी निवेश कमजोर है, कृषि विभाग में गिरावट दर्ज की गयी। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले वर्ष भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत होगी।
(वनिता)