Web  hindi.cri.cn
स्टॉकहोम में नोबेल समारोह से बॉब डाएलन नदारद
2016-12-11 16:56:15 cri

शनिवार को स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में नोबेल समारोह का आयोजन किया गया लेकिन उसमें अमेरिकी गायक और गीत लेखक बॉल डाएलन नदारद रहे।

नोबेल पुरस्कार विजेयता बॉब डाएलन इस समारोह से नदारद रहे, 75 वर्षीय डाएलन ऐसे पहले गायक और गीत लेखक हैं जिन्हें नोबेल पुरस्कार से नवाज़ा गया है।

नोबेल फाउंडेशन के अद्य़क्ष कार्क हेनरिक हेल्डिन ने कहा कि नोबेल उन्हें दिया जाता है जिन्होंने मानव जाति के लिये अभूतपूर्व काम किया हो, जैसा कि अल्फ्रेड नोबेल के ज़माने में किया जाता था।

उन्होंने आगे कहा कि आज की दुनिया में चारों तरफ़ आतंकवादी लोगों के जीवन से खेल रहे हैं, विश्व के कई क्षेत्रों में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के आर पार लोगों की आवाजाही और विचारों के खुलेपन की निंदा की जा रही है। इसके साथ ही विज्ञान और ज्ञान की बातों पर लोग सवालिया निशान लगा रहे हैं, पर्यावरण का मुद्दा इसका जीता जागता उदारहरण है।

अमेरिका और यूरोप में वो राजनेता लोगों की आंखों का तारा बने हुए हैं जो वैज्ञानिक सत्य और विज्ञान की बातों को नकार रहे हैं, जन नायकत्व अपने उबाल पर है और इसका लाभ कई राजनेताओं को मिल भी रहा है, सच्चाई इस समय कतार में सबसे पीछे खड़ी है लेकिन हम ऐसी बातों को सहन नहीं करेंगे और आमजन तक विज्ञान के प्रकाश, तर्क और ज्ञान को पहुंचाएंगे।

पंकज

1 2 3 4 5 6
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040