Web  hindi.cri.cn
चीनी विदेश मंत्रालयः पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर गहरा शोक
2016-12-09 15:40:17 cri

 

चीन को पाकिस्तान में हुए विमान हादसे में 1 चीनी नागरिक समेत सभी सवारियों की मौत पर बहुत दुख हुआ। चीन ने सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 8 दिसंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान 7 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में 1 चीनी नागरिक समेत सभी सवारियों की मौत हो गयी।

लू खांग ने कहा कि उन्होंने चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से सभी मृतकों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिजनों से गहरी संवेदना प्रकट की। इसी दुखद क्षण में चीनी जनता दृढ़ता से पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़ी है।

लू खांग ने यह भी कहा कि दुर्घटना के तुरंत बाद चीनी विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास ने आपात स्थिति से निपटने वाली व्यवस्था शुरू की है। मृतक चीनी नागरिक की जल्दी पहचान की गयी और उसके परिजनों को सूचना भेजी गयी। पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास अंतिम संस्कार का काम करने में मृतक के परिजनों को सहायता देगा।

(मीनू)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040