भारत स्थित चीनी राजदूत लुओ चाओहुई ने 6 दिसम्बर को तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर तमिलनाडु सरकार के नाम तार भेजकर शोक प्रकट किया। शोक तार इस प्रकार है:
तमिलनाडु सरकार,
तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन की बुरी खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं, दुख की इस घड़ी में मैं दिल की गहराईयों से तमिलनाडू के लोगों और सरकार के प्रति अपना शोक करता हूं।
सुश्री जयललिता एक करिश्माई नेता थीं, इनकी अपूर्णीय क्षति भारतीय राजनीति में कभी पूरी नहीं की जा सकेगी। उनके द्वारा किये गए कल्याणकारी कार्य वर्षों तक तमिलनाडू के लोग और सरकार के द्वारा याद रखे जाएंगे।
मुझे पूरा विश्वास है कि एक महान तमिल नेता को खोने के बाद लोग तमिल नाडू की नए नेतृत्व के साथ मिलकर काम करेंगे।
तमिलनाडू और चीन के पारंपरिक और मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं, दोनों की जनता के बीच बहुत सदभावपूर्ण माहौल बना रहा है। बहुत अच्छे माहौल में चीन और तमिलनाडू के बीच व्यापारिक संबंध लंबे समय से बहाल रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि तमिलनाडू और चेन्नई भविष्य में भी चीन के साथ अपने बेहतर संबंध बनाए रखेंगे।
लुओ चाओहुई,
भारत में चीनी राजदूत
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|