विदेशों में निवेश करने पर चीन की नीति स्पष्ट
2016-12-07 10:09:02 cri
चीन के राजकीय विकास और सुधार आयोग, वाणिज्य मंत्री, जन बैंक और विदेशी मुद्रा ब्यूरो के अधिकारियों ने 6 दिसंबर को विदेशों में चीनी पूंजी की निगरानी पर न्यूज ब्रीफिंग बुलाई।
संबंधित अधिकारियों ने कहा कि नई स्थिति में विदेशों में निवेश करने पर चीन की नीति और नियम स्पष्ट हैं। हम अंतरराष्ट्रीय आर्थिक प्रतिस्पर्धा और सहयोग में भाग लेने के लिए चीनी उपक्रमों को प्रोत्साहन देते हैं। हम सक्षम चीनी उपक्रमों का कानून के अनुसार विदेशों में पूंजी लगाने और "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में भाग लेने का समर्थन करते हैं। हमने पूंजी लगाने में मौजूद खतरों पर भी ध्यान दिया है, आशा है कि संबंधित उद्यम सावधानी से सोचने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे।
(ललिता)