Web  hindi.cri.cn
    वर्ष 2016 चौथा रनमिनबी शिखर सम्मेलन पेइचिंग में हुआ
    2016-11-29 15:31:48 cri

    एशियन बैंकरों ने वर्ष 2016 चौथा रनमिनबी शिखर सम्मेलन 29 नवम्बर को पेइचिंग में आयोजित किया । चीन और दूसरे देशों के बैंकों और विश्व बैंक समेत 200 से अधिक सरकारी अफसरों, विद्वानों, वित्तीय संस्थाओं तथा बहु-राष्ट्रीय कारोबारों के डाइरेक्टरों ने सम्मेलन में शिरकत की ।

    सम्मेलन का विषय है यानी आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देना । एशियाई बैंकरों ने सम्मेलन में बयान देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एसडीआर में आरएमबी की औपचारिक रूप से शामिल होने से चीनी अर्थतंत्र की अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्था में भाग लेने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है । जिससे यह जाहिर होता है कि विश्व व्यापार में रनमिनबी का स्थान उन्नत हो रहा है और चीनी मुद्रा रनमिनबी का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है । इसी के साथ एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण तथा एआईआईबी की स्थापना से भी रनमिनबी का स्थान मजबूत हुआ है ।

    चीनी अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक आदान-प्रदान केंद्र के महासचिव वेई चैन क्वो ने कहा कि आज आरएमबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा मौका सामने आया है । एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से बहुत-सी बड़ी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी । चीन को विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र होने के नाते इसमें पूरी तैयारियां समाप्त कर लेनी चाहिये ।

    ( हूमिन )

     

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040