कोलकाता स्थित चीन के कांसुलेट जनरल और कोलकाता स्थित चीनी भाषा स्कूल ने 25-26 नवंबर को मिलान मेला प्रदर्शनी भवन में चीनी उच्च शिक्षा उपलब्धि एवं प्रवेश प्रदर्शनी आयोजित की। चीन के :छिंगहुआ विश्वविद्यालय, चीन के संचार विश्वविद्यालय आदि 30 चीनी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया।
कौंसल जनरल मा चानवू वीडियो भाषण देते हुए
स्वदेश में छुट्टियां ले रहे कौंसल जनरल मा चानवू ने वीडियो के जरिए भाषण देते हुए भारतीय छात्रों के चीन में अध्ययन करने के चार फायदे बताए। पहला, सस्ती ट्यूशन फ़ीस। दूसरा, भारत से दूरी कम होना। तीसरा, चीन और भारत के बीच एक जैसे रीति-रिवाज। चौथा, उज्ज्वल भविष्य। चीन में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों को अधिक विकसित मौका मिलेगा।
कोलकाता स्थित कार्यवाहक कौंसल जनरल छाइ चीफंग ने प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का लक्ष्य भारतीय लोगों के प्रति चीनी विश्वविद्यालयों के विकास, चीन में अध्ययन करने की सूचना और चीन की संस्कृति एवं समाज को समझाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। साथ ही में चीनी और भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को भी बढ़ाना है।
पश्चिम बंगाल के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने प्रदर्शनी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि चीन और भारत के बीच शिक्षा सहयोग भारतीय युवाओं के लिए ज्ञान और कौशल प्राप्त करने का मौका प्रदान करेगा।
(नीलम)