Web  hindi.cri.cn
    चीन-लैटिन अमेरिका मीडिया शिखर सम्मेलन में सीआरआई के महानिदेशक का भाषण
    2016-11-23 15:02:00 cri

    चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय और संयुक्त राष्ट्र लैटिन अमेरिका व कैरिबियन आर्थिक आयोग के संयुक्त तत्वावधान में चीन-लैटिन अमेरिकी मीडिया शिखर सम्मेलन 22 नवंबर को चिली की राजधानी सैन डिएगो में उद्घाटित हुआ। चाइना रेडियो इंटरनेशनल (सीआरआई) के महानिदेशक वांग कंग न्येन ने सम्मेलन में भाषण दिया। उन्होंने चीन व लैटिन अमेरिका के मीडिया से सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करते हुए सहयोग का स्तर उन्नत करने, सहयोग की क्षमता बढ़ाने, दोनों पक्षों के जनमत आधार मजबूत करने और चीन-लैटिन अमेरिका सहयोग का गहरा विकास करने की अपील की।

    वांग कंग न्येन ने कहा कि सीआरआई विश्व को चीन का परिचय, चीन को विश्व का परिचय और विश्व को विश्व की रिपोर्टिंग करने में जुटा हुआ है। सीआरआई चीनी जनता और विश्व की जनता के बीच समझ व मैत्री बढ़ाता है। वर्तमान में सीआरआई हर दिन स्पेनिश, पुर्तगाली समेत 65 भाषाओं में पूरी दुनिया में प्रसारण करता है। रेडियो के अलावा टीवी, समाचार पत्र और पत्रिका, नेटवर्क और मोबाइल मीडिया आदि प्रसारण के माध्यम भी है।

    वांग कंग न्येन ने जोर देते हुए कहा कि सीआरआई लैटिन अमेरिका में प्रसारण क्षेत्र का विस्तार करने में जुटा है। इधर के सालों में सीआरआई लैटिन अमेरिका में शाखाओं का निर्माण तेज करने में अग्रसर है और मीडिया सहयोग बढ़ा रहा है। सीआरआई स्पेनिश, पुर्तगाली में प्रसारण करता है और इंटरनेट, टीवी, पत्रिका, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से चीन व लैटिन अमेरिका की कहानी सुनाता है और चीन-लैटिन अमेरिका मैत्री का प्रचार-प्रसार करता है। विशेष रूप से सोशल मीडिया सीआरआई और लैटिन अमेरिका के दोस्तों के बीच आदान-प्रदान का सबसे बड़ा मंच बनकर उभरा है।

    सम्मेलन के दौरान क्यूबा के लैटिना समाचार एजेंसी, ब्राज़िल के ट्रेड इंडस्ट्री एंड सर्विसेज डेली अखबार, निकारागुआ के न्यूज अखबार आदि कई स्थानीय प्रमुख मीडिया ने वांग कंग न्येन का इंटरव्यू लिया।

    (मीनू)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040