वांग कंग न्येन ने कहा कि सीआरआई विश्व को चीन का परिचय, चीन को विश्व का परिचय और विश्व को विश्व की रिपोर्टिंग करने में जुटा हुआ है। सीआरआई चीनी जनता और विश्व की जनता के बीच समझ व मैत्री बढ़ाता है। वर्तमान में सीआरआई हर दिन स्पेनिश, पुर्तगाली समेत 65 भाषाओं में पूरी दुनिया में प्रसारण करता है। रेडियो के अलावा टीवी, समाचार पत्र और पत्रिका, नेटवर्क और मोबाइल मीडिया आदि प्रसारण के माध्यम भी है।
वांग कंग न्येन ने जोर देते हुए कहा कि सीआरआई लैटिन अमेरिका में प्रसारण क्षेत्र का विस्तार करने में जुटा है। इधर के सालों में सीआरआई लैटिन अमेरिका में शाखाओं का निर्माण तेज करने में अग्रसर है और मीडिया सहयोग बढ़ा रहा है। सीआरआई स्पेनिश, पुर्तगाली में प्रसारण करता है और इंटरनेट, टीवी, पत्रिका, सोशल मीडिया आदि माध्यमों से चीन व लैटिन अमेरिका की कहानी सुनाता है और चीन-लैटिन अमेरिका मैत्री का प्रचार-प्रसार करता है। विशेष रूप से सोशल मीडिया सीआरआई और लैटिन अमेरिका के दोस्तों के बीच आदान-प्रदान का सबसे बड़ा मंच बनकर उभरा है।
सम्मेलन के दौरान क्यूबा के लैटिना समाचार एजेंसी, ब्राज़िल के ट्रेड इंडस्ट्री एंड सर्विसेज डेली अखबार, निकारागुआ के न्यूज अखबार आदि कई स्थानीय प्रमुख मीडिया ने वांग कंग न्येन का इंटरव्यू लिया।
(मीनू)