चीन और अमेरिका के उद्यमियों के बीच गोलमेज सम्मेलन में वांग यांग उपस्थित
2016-11-23 09:52:12 cri
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में चीन-अमेरिका वाणिज्य और व्यापार संयुक्त आयोग के 27वें सम्मेलन में भाग ले रहे चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग स्थानीय समय के अनुसार 22 नवंबर को चीन और अमेरिका के उद्यमियों के बीच गोलमेज सम्मेलन में उपस्थित हुए। उन्होंने उपक्रमों के सामने मौजूद नई तकनीक की चुनौतियों, अनुपालन संचालन, विलय और अधिग्रहण आदि मुद्दों पर चीनी और अमेरिकी उद्यमियों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।
इस बार के गोलमेज सम्मेलन का प्रमुख मुद्दा है परिवर्तित व्यापार पर्यावरण की चुनौतियों का कैसे निपटा जाए। अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रिट्जकर, व्यापार वार्ता के प्रतिनिधि मिशेल फ्रोमैन, चीन और अमेरिका की सरकार, व्यापार जगत के प्रतिनिधियों समेत 80 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया।
(वनिता)