एपेक के नेताओं का 24वां अनौपचारिक सम्मेलन संपन्न
2016-11-21 16:24:28 cri
एपेक के नेताओं का 24वां अनौपचारिक सम्मेलन 20 नवंबर को पेरू की राजधानी लीमा में समाप्त हो गया। सम्मेलन में लीमा घोषणा पत्र पारित किया गया, जिससे जाहिर होता है कि चीन द्वारा प्रस्तुत एशिया और प्रशांत मुक्त व्यापार क्षेत्र के सुझाव में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
एपेक की 21 आर्थिक शक्तियों ने घोषणा पत्र में दोहराया कि वे मुक्त व्यापार क्षेत्र साकार करने में जुटे रहेंगे और इसे एपेक में आर्थिक एकीकरण गहराने का मुख्य उपकरण मानेंगे।
पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो पाब्लो कुत्यिंस्की ने सम्मेलन के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि व्यापार विश्व समृद्धि की कुंजी है। चीन एशिया और प्रशांत क्षेत्र का विकास बढ़ाने का महत्वपूर्ण सदस्य है।
(ललिता)