मध्य प्रदेश के इंदौर से बिहार की राजधानी पटना जा रही इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन 20 नवंबर को तड़के कानपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में
कम से कम 91 लोगों की मौत हो गई और अन्य 150 घायल हुए।
भारतीय पुलिस के अनुसार उसी दिन तड़के 3 बजे एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए।
भारत के उत्तर रेलवे के प्रवक्ता विजय कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम को भेजा गया है और उच्चस्तरीय रेल अधिकारियों ने तुरंत ही घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। उधर, अन्य यात्रियों को पहुंचाने के लिए कई बसों का बंदोबस्त किया गया है।
विजय कुमार ने कहा कि इस हादसे में रेलगाड़ी को गंभीर नुकसान पहुंचा है। मृतकों की संख्या के बढ़ने की आशंका है। भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने घटना की जांच करने के आदेश दे दिये हैं।
बताया गया है कि सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 3 लाख 50 हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।
(मीनू)