दूसरा अंतर्राष्ट्रीय भारतविद विद्वान सम्मेलन शनचन में आयोजित
2016-11-13 17:49:12 cri
दो दिवसीय 2 वां अंतर्राष्ट्रीय भारतविद विद्वान सम्मेलन 13 नवंबर को शनचन में आयोजित हुआ। चीन और भारत से करीब सौ भारतविद विशेषज्ञों और विद्वानों ने सम्मेलन में भाग लिया।
विदेशों के साथ दोस्ती के लिए चीनी पीपुल्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हु सिशे ने अपने भाषण में कहा कि दोनों चीन और भारत प्राचीन सभ्यताएं हैं। दोनों देशों को आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिए।
सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के विशेषज्ञ चीन में इंडोलॉजी, बौद्ध धर्म और विश्व संस्कृति, भारतीय साहित्य और व्याकरण समेत आदि विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
देव