चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के सौ लोग 9 से 11 नवम्बर को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का दौरा किया।
हैदराबाद में स्थित सूचना और तकनीक अकादमी की यात्रा के दौरान चीनी युवाओं ने भारतीय युवा उद्यमियों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया और चीन में कुछ युवा उद्यमिता वाली परियोजनाओं से अवगत कराया।
जवाहर लाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र स्वयं सेवा केंद्र में चीनी और भारतीय युवाओं का मिलन समारोह आयोजित हुआ, दोनों देशों के युवाओं ने अभिनय प्रदर्शन किया, जिससे आपस में मैत्री और समझ बढ़ी।
वहीं हैदराबाद के एक गांव के दौरे में चीनी युवाओं ने साड़ी कारखाने में स्थानीय मज़दूरों से साड़ी बनाने की कौशल सीखी। रामोजी फिल्म सिटी की यात्रा के दौरान उन्होंने फिल्म बनाने से संबंधित तकनीक का अनुभव किया और भारत में फिल्म उद्योग की स्थिति और उत्पादन के बारे में प्रारंभिक जानकारी ली।
(श्याओ थांग)