भारत दौरे पर गए चीनी युवा दल का भारतीय युवा मामले और खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा दिल्ली में स्वागत किया गया।
इस मौके पर गोयल ने कहा कि 2006 से भारत और चीन के 3 हजार से अधिक युवा प्रतिनिधियों ने आपसी यात्रा की। यह दोनों देशों के युवाओं के बीच समझ बढ़ाने के लिए लाभदायक है। उन्होंने युवा आवाजाही से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने की उम्मीद जताई।
चीनी युवा दल के निदेशक ली रोंग ने चीनी युवाओं को भारत में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में चीन और भारत के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही घनिष्ट हुई और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विकास हुआ।उन्होंने दोनों देशों के युवाओं के बीच दोस्ती मजबूत होने की आशा जताई।
दिल्ली की यात्रा के दौरान चीनी युवाओं ने आईआईटी, नेशनल फैशन टेक्नॉलजी इंस्टीट्यूट, दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और राष्ट्रीय ललित कला अकादमी का दौरा भी किया।
देव
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|