भारत स्थित चीनी राजदूत रो च्याओह्वेई ने 7 नवम्बर के तीसरे पहर दूतावास में टी पार्टी का आयोजन कर चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल से भेंट की।
मुलाकात में रो च्याओह्वेई ने कहा कि चीन व भारत के सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक महत्वपूर्ण भाग होने के नाते युवकों के बीच आवाजाही दोनों देशों की मैत्री को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने आशा जताई कि चीनी युवा दल यात्रा के दौरान भारत के विभिन्न क्षेत्रों की स्थितियों को जानने की कोशिश करेगा, चीन में विकास की उपलब्धियों का परिचय देगा, ताकि यात्रा को मैत्री यात्रा बन सके और द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण आदान प्रदान व सहयोग के लिए नया योगदान प्रदान कर सके।
अखिल चीनी युवा संघ के उपाध्यक्ष ली रोन ने कहा कि चीन व भारत के युवकों ने आपसी यात्रा करने से एक दूसरे देश के बारे में जानकारी हासिल की है और समझ व मैत्री को प्रगाढ़ किया है।
गौरतलब है कि 2006 से चीन व भारत के युवकों ने आपसी यात्रा शुरू की। इस साल चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई आदि जगहों का दौरा करेगा।
(श्याओयांग)