चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समय के अनुसार 5 नवम्बर को तीसरे पहर रीगा लातविया हॉटल में मध्य पूर्व युरोप के 16 देशों के नेताओं के साथ छठा चीन-मध्य पूर्व युरोपीय देशों के आर्थिक व्यापारिक मंच में भाग लिया और मुख्य भाषण भी दिया।
ली खछ्यांग ने कहा कि पिछले 5 सालों में "16 प्लस 1 सहयोग" दिन प्रति दिन परिपक्व हो रहा है। दोनों पक्षों ने मूल्यवान अनुभव प्राप्त किए, जिस पर दीर्घकालिक तौर पर डटे रहने लायक है। पहला है समानता के साथ सलाह मशविरा करते हुए आपसी सम्मान और एक दूसरे की सहायता करना। दूसरा है आपसी हित और आपसी लाभ, सहयोग और समान जीत। तीसरा है खुलापन और समावेशी, हाथ मिलाकर समान रूप से आगे बढ़ना और चौथा है संयुक्त संपर्क और विकास, समान रूप से सृजन और साझा करना। ली खछ्यांग ने चीन और मध्य पूर्व युरोपीय देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए पाँच सूत्रीय सुझाव पेश किए।
पहला, द्विपक्षीय व्यापारिक पैमाने को विस्तार किया जाए, बेहतरीन व्यापारिक निवेश वातावारण का निर्माण किया जाए। दूसरा, आपसी संपर्क में गति दी जाए। चीन अपने देश के मज़बूत उपक्रमों के विभिन्न तरीके से मध्य और पूर्व युरोपीय देशों में बुनियादी संस्थापनों के निर्माण में भागीदारी को प्रोत्साहित करता है। तीसरा, उत्पादन क्षमता क्षेत्र में सहयोग को मज़बूत किया जाए। चीन मध्य और पूर्व युरोपीय देशों के बीच समान रूप से औद्योगिक पार्क और तकनीकी पार्क की स्थापना करने को तैयार है। चौथा, वित्तीय सहयोग के नमूने का नवाचार किया जाए और पांचवां, दोनों पक्षों के बीच सहयोग की निहित शक्ति की खोज की जाए।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन का बाज़ार खुला है, भविष्य में यह और खुला होगा। चीन का विकास विश्व के लिए मौका ही है, जो मध्य और पूर्व युरोपीय देशों समेत विभिन्न देशों के उपक्रमों को बड़ा वाणिज्यिक मौका पहुंचाएगा। आशा है कि विभिन्न पक्ष हाथ मिलाकर खुले और समावेशी, आपसी लाभ और समान जीत वाले नए साझेदार संबंध की स्थापना करने का प्रयास करेंगे।
(श्याओ थांग)