रेशम मार्ग अंतरराष्ट्रीय जनरल वाणिज्य संघ यानी एसआरसीआईसी के तत्वावधान में आयोजित"समान रूप से 'एक पट्टी एक मार्ग' तंत्र की स्थापना और मंच सहयोग का विकास सम्मेलन"1 नवम्बर को मॉस्को में आयोजित हुआ। चीनी और रूसी औद्योगिक और वाणिज्यिक जगत के लोगों ने 21वीं सदी में नए रेशम मार्ग के तले व्यापारिक मौका, रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी और औद्योगिक वाणिज्यिक जगत, यूरोप-एशिया आर्थिक गठबंधन में संपर्क और सामने मौजूद अवसर व चुनौतियां जैसे मुद्दों को लेकर"एक पट्टी एक मार्ग"के ढांचे में औद्योगिक और वाणिज्यिक सहयोग तंत्र व मंच की स्थापना पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया।
रेशम मार्ग अंतरराष्ट्रीय जनरल वाणिज्य संघ के अध्यक्ष व्यु च्यानचोंग ने कहा कि प्राचीन रेशम मार्ग पर संघ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज"रेशम मार्ग आर्थिक पट्टी"और यूरोप-एशिया आर्थिक गठबंधन की पृष्ठभूमि में वाणिज्य संघ के तंत्र को संपूर्ण करने, नए मंच स्थापित करने में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।
जानकारी के अनुसार एसआरसीआईसी की स्थापना दिसम्बर 2015 में हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में स्थापित हुई, जिसके सदस्यों में 51 देशों के वाणिज्यिक संघ शामिल हुए। जनरल वाणिज्य संघ के अधीन वाणिज्य व्यापार, वित्त, संस्कृति, ऊर्जा और यातायात पाँच पेशेवर समितियां हैं, संघ ने"इन्टरनेट रेशम मार्ग","रेशम मार्ग अंतरारष्ट्रीय विकास कोष","अंतरराष्ट्रीय कलात्मक वस्तुओं का व्यापार केंद्र"और"रेशम मार्ग थिंकटैंक गठबंधन"जैसे 7 सहयोगी मंच स्थापित किया है।
(श्याओ थांग)