Web  hindi.cri.cn
    चीन के पूंजी निवेश का वातावरण दिन ब दिन बढ़ता रहना चाहिए
    2016-11-01 08:41:32 cri
    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 31 अक्तूबर को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क अयरोल्ट के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन बुलाया। हाल ही में चीन के पूंजी निवेश वातावरण और विदेश में चीनी उपक्रमों के पूंजी निवेश करने के दौरान उड़ी अफवाहों का जवाब दिया।

    वांग यी ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन के देसी-विदेशी दो तरफा निवेश का तेज़ विकास हो रहा है। यह चीन और विभिन्न देशों के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग का लाभदायक तरीका है। विदेश में चीन के पूंजी निवेश पर चीन सरकार बाजार के सिद्धांत और व्यापारिक नियम के अनुसार संबंधित देशों में पूंजी निवेश लगाने और सहयोग करने के लिए चीनी उपक्रमों को प्रोत्साहित करती है। विदेश में पूंजी निवेश लगाने के दौरान चीनी उपक्रम संबंधित देशों के कानून और नियम का पालन करते हैं और स्थानीय संस्कृति और रीजि रिवाज़ का सम्मान भी करते हैं। उन्हें विश्वास है कि पूंजी निवेश और सहयोग का निरंतर स्वास्थ्य विकास होगा, और अधिक आपसी लाभ वाली उपलब्धियां प्राप्त होगी। चीन में विदेशों के पूंजी निवेश से यह स्पष्ट है कि चीन हमेशा से देश में पूंजी निवेश लगाने के लिए विदेशी उपक्रमों का स्वागत करता है। यह चीन की सुनिश्चित नीति के साथ-साथ आर्थिक वैश्वीकरण की प्रवृत्ति के अनुकूल भी है।

    वांग यी ने कहा कि चीन के आगे विकास के साथ-साथ विदेशों के लिए खोलने का द्वार और बड़ा होगा, पूंजी निवेश का वातावरण और अच्छा होगा। यह अपेक्षित अपरिहार्य रुझान है।

    (वनिता)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040