भारत सरकार द्वारा दलाई लामा के अगले साल चीन-भारत सीमा के पूर्वी भाग में जाने को अनुमति देने को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 28 अक्तूबर को कहा कि चीन संबंधित खबरों के प्रति बड़ा ध्यान देता है। चीन दलाई लामा के चीन-भारत विवाद क्षेत्र में जाने का कड़ा विरोध करता है। चीन सरकार भारत से तिब्बती मसले पर अपना राजनीतिक वचन का पालन करने की मांग करती है।
लू खांग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दलाई लामा ग्रुप लम्बे अरसे से चीन का अलगाव करने की कार्यवाइयां करता रहता है और चीन-भारत सीमा समस्या पर शर्मनाक प्रदर्शन किया था। दलाई लामा के विवादित क्षेत्र में जाने से चीन-भारत सीमा क्षेत्र की शांति व स्थिरता और चीन-भारत संबंधों को बड़ा नुकसान पहुंचेगा। चीन ने भारत से सीमा समस्या पर द्विपक्षीय अहम सहमति का पालन कर सीमा समस्या को और जटिल बनाने की कार्रवाई न करने की मांग की है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|