भारत स्थित चीनी राजदूत रो च्याओह्वेई ने 27 अक्तूबर को चीन स्थित पूर्व भारतीय राजदूत और भारतीय आनंद फाउंडेशन के वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता अशोक कंठ से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने चीन-भारत संबंध के विकास पर चर्चा की।
मुलाकात में राजदूत रो च्याओह्वेई ने कहा कि इधर के सालों में चीन-भारत संबंधों में भारी प्रगति हुई है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने आशा जताई कि दोनों पक्ष रणनीतिक आपसी विश्वास मजबूत करते रहेंगे, मतभेदों और संवेदनशील समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करेंगे और चीन-भारत संबंधों को एक और ऊंचे स्तर तक उन्नत करेंगे।
मुलाकात में कंठ ने कहा कि इधर के सालों में भारत-चीन संबंधों के विकास की अच्छी प्रवृत्ति है। दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना चाहिए, सहयोग के नये क्षेत्रों को ढूंढ़ना चाहिए, ताकि भारत-चीन संबंधों को आगे विकसित किया जा सके।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|