भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन के ने एक साझा संवादाता सम्मेलन में कहा कि हम दोनों ने विस्तार से कई मुद्दों पर बातचीत की और चतुर्मुखी सहयोग पर सहमती बनाई।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक असमानता के वर्तमान दौर में हमें आपसी आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है, हम व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को मज़बूत बनाने पर सहमत हुए हैं।
मोदी ने बढ़ते वैश्विक आतंकवाद के खतरे पर कहा कि इस समय पूरे विश्व को आतंक के खिलाफ़ एक होकर काम करने की ज़रूरत है। न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन के ने इसपर अपनी सहमती जताते हुए कहा कि सुरक्षा और खुफिया सूचना के क्षेत्र में आपसी सहयोग आज के दौर की आवश्यकता है अंतर्राषट्रीय जिससे आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए साथ ही साइबर सुरक्षा एक अहम मुद्दा है जिसपर दुनिया के सभी देशों को मिलकर काम करना चाहिए।
जॉन के ने कहा कि पहले ही भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मज़बूत आपसी सहयोग जारी है फिर चाहे वो आर्थिक मुद्दे हों या फिर क्रिकेट, उन्होंने आगे कहा कि भारत की आर्थिक तरक्की में ही न्यूज़ीलैंड का भी फायदा है और हम इस मामले में सही तरीके और ईमानदारी से भारत के साथ हैं।
न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन के तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं, इस दौरान वे केरल के शहर कोच्ची का दौरा भी करेंगे।
(पंकज श्रीवास्तव)